AllBankingSolutions.com

......our answer to all your banking needs



Follow AllBankingSolutions

 @


    Follow allbanking on Twitter

  • Ads by Google




  • Ads by Google

 
Best Viewed in 1024 X 768 Screen Resolution

Latest Indian Business News Financial World - Latest Articles Latest World News

 

 

Neta Hone Ke Laabh   (Benefits to Become a Union Leader in Bank)

by

Charu Bhattacharya

साथियो, मेरी राय में BANK OFFICERS के नेता बनने के बहुत से फ़ायदे हैं. आइए हम सब नेता बने और इसका लाभ उठाए. यदि आप नेता बनते है तो आप निम्न लाभ उठा सकते हैं. आप आपना ज़मीर जितना नीचे गिराएगे उतने ज़्यादह लाभ उठाएगे. यदि आप अपने अगल बगल देखेगे तो  किसी ना किसी नेता में आपको नीचे दिए हुए कोई ना कोई गुण दिख जाएगे.

 

 

१. आपको हमेशा शहर में पोस्टिंग मिलेगी, सारे प्रमोशन आपकी पसंद के शहर में मिलेगे. अगर आपकी RURAL POSTING हो गयी तो कामन मेंबर का कौन ख्याल रखेगा. आप शहर की पोस्टिंग अपने मन से थोड़ी ही लेते है. वो तो मेंबर्ज़ के कारण.


२. अगर आप ब्रांच के इंचार्ज है तो आपके सेकेंड मॅन पूरा काम करेगे, नही तो आपके चीफ मॅनेजर तो काम निपटने के लिए   हैं ही. किसकी हिम्मत है जो आपसे काम के लिए कहेगा.


३. बैईमान अधिकारिओ के आप पूज्य होते हैं. वो दिन रात चढ़ावा ले कर आप की पूजा अर्चना में लगे रहते हैं. हरर लगे ना फिटकरी रंग भी चोखा आए. आख़िर  बैईमान अधिकारी भी तो मेंबर हैं, और आप की आखो पर तो पहले ही पट्टी बाँध चुकी है.


४. आपकी न्यूसेन्स वॅल्यू होती है. बड़े अधिकारी इसी कारण आपकी हर हरकत नज़र अंदाज़ कर जाते हैं.


५. अगर आप एक यूनियन से हार जाए तो तुरंत अपनी दूसरी यूनियन खड़ी कर लेते हैं, या छोटी यूनियन का दामन पकड़   लेते हैं. यानी की नेतागिरी चलती रहनी चाहिए. आख़िर जनता की सेवा करनी है भाई.


६. यूनियन फंड का हिसाब किताब देने में आपकी कोई दिलचस्पी नही है. हमेशा जनरल बॉडी मीटिंग में आपके गुर्गे PASS  PASS PASS  का नारा लगा के पूरा खर्चा पास करा लेते हैं.


७. जब कभी आपके साथियो का विरोध बढ़ जाता है तो आप तुरंत जनरल बॉडी मीटिंग बुला लेते हैं, लेकिन सेफ साइड लेते हुए उस मीटिंग में बॅंक के दो चार आति वरिष्ठ अधिकारिओ को इन्वाइट कर लेते है, क्योकि कामन मेंबर अपने संस्कारवाश अपने बड़े अधिकारिओ के सामने उपद्रव नही मचाएगा.


८. अपने विरोधियो को आप लदवाने में तनिक भी संकोच नही करते हैं. जैसे ही मौका लगता है उनका काम लगा देते हैं.   जिसने विरोध किया उसकी पोस्टिंग बाहर. आपके उसूल इस में बिल्कुल क्लियर हैं.


९. अगर आप थोडा बड़े लेवेल के नेता हैं तो आपके इर्द गिर्द मिसटर इंडिया टाइप दो चार बॉडी बिल्डर ज़रूर नज़र आयगे.


१०. अपने विरोधियो के, बड़े अधिकारिओ के, काम में कमी के, lapses  के, दो चार प्रूफ आपके पास हमेशा मिल जाएगे    ताकि वो आपके खिलाफ कभी अपना मुह ना खोले.
११. रिटाइर होने के बाद, आप अपना कोई भी रीटिरएमेंट प्लान नही बनाते हैं क्योकि हमारी छाती तो मूँग दल्ने के लिए है  ही.


१२. अपने घर में, दूकान में आप BANK या ATM हमेशा खुलवाते हैं ताकि रेग्युलर इनकम होती रहे.


१३. जब आप रिटाइर होते हैं तो BANK BANK / BRANCH BRANCH  घूम कर अपना FAREWELL करवाते हैं ताकि जाते    जाते जितना चीर सके उतना तो चीर ही जाए. आपके गुर्गे इसमे भरपूर सहयोग देते हैं.


१४. कभी कभी सेंट्रल कमिटी मीटिंग में पास करवा लेते हैं की नेताजी को कार, घर इत्यादि गिफ्ट दिया जाए. कभी कभी दो    दो कार भी पास करवा ले सकते हैं.


१५. यूनियन का हॉल, बिल्डिंग इत्यादि तुरंत बनवाते हैं, उसको शादी विवाह में देते हैं. किराए का हिसाब देने का प्रश्ना ही नही    उठता है.


१६. अपने नकारा भाई / भतीजे को अपना सेक्रेटरी बना सकते हैं.
 

१७. रिटाइर होने के बाद आप कोई च्चकर चला कर नेता बने रह सकते हैं बस सभी ज़ोनल सेक्रेटरीस को साधना होगा.
 

१८. हेवी ऑनरेरियम, कार अलोवेन्स, ऑफीस अलोवेन्स इत्यादि ले सकते हैं. महीने में जायज़ तरीके से लाख रु. तो  चीर ही लेते हैं.
 

१९. कभी ज़ोनल लेवेल की मीटिंग इत्यादि हो तो वो यूनिट आपका खर्चा देगी पर आप जाते जाते होटेल बिल की कॉपी लेना नही भूलते क्योकि आपको अपना TA BILL तो डालना है भाई.
 

२०. जब आपको पर्सनल काम से कही जाना हो तो तुरंत उस शहर में एक मीटिंग रख लेते हैं. काम का काम गुठलियो के दाम.

 

 

साथियो आइए हम सब लोग भ्रास्त नेताओ को अपने से अलग करे. यह हमे और हमारे साथियो को घुन की तरह चाट रहे है. आईये हम उपने पुराने गौरवशाली दिन वापस लाए.

ज़ोर से बोलो हमारी यूनियन ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद